Thursday, September 15, 2016

विश्व हिंदू सेवा संघ भवन का महारास्ट्र प्रदेश जनसम्पर्क कार्यालय का भूमि पूजन समारोह संपन्न *

मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र अंतर्गत अग्रवाल नगर में विश्व हिंदू सेवा संघ भवन का राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक रवीन्द्र द्विवेदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू सेवा संघ के मार्गदर्शक धरमदास जी शास्त्री जी के हाथो संपन्न हुआ इसके साथ ही साथ विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ संस्थापक रवीन्द्र द्विवेदी जी के मार्गदर्शन मे दुर्गा माताजी के मंदिर का निर्माण भी होने जा रहा है इस समारोह में कई अतिथिगण भी उपस्थित रहे जिसमे से स्वर्गीय सुरेश दुबे की धर्मपत्नी और पुत्री नेहा दुबे, शिव प्रताप सिंग, संघ के मार्गदर्शक धरमदास शास्त्री जी उपस्थित रहे भूमि पूजन के बाद विश्व हिंदू सेवा संघ के कई नये पदाधिकारियों को पद का भार सौपा गया है, जिनके नाम इस प्रकार है धरमदास जी शास्त्री की मार्गदर्शक पद पर नियूक्ती हुई, प्रशांत नायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशू विश्वकर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, प्रतिभा ताई पाध्ये को पालघर जिला महिला अध्यक्ष, अतुल सिंग को राष्ट्रीय संगठक संयोजक, लल्लन जायसवाल को वसई विरार शहर अध्यक्ष, रामजस गुप्ता को वसई विरार महासचिव, नागेन्द्र सिंग को वसई विरार शहर उपाध्यक्ष रिषी पल जायसवाल को वसई विरार उपाध्यक्ष, दिनेश विश्वकर्मा वसई विरार सचिव, रमेश चौ रसिया उत्तर मुंबई अध्यक्ष, विनोद रामजस गुप्ता उत्तर मुंबई उपाध्यक्ष , रोहित सिंग वसई विरार युवा अध्यक्ष , बिपिन तिवारी वसई विरार मीडिया प्रभारी,ओमकार सींग पटेल को प्रचारक , जयकेश दुबे पालघर जिला अध्यक्ष, अतुल सींग राष्ट्रिय संगठन संयोजक,संजय पान्डे वसई विरार शहर जिला अध्यक्ष, अजीत चौधरी पालघर जिला उपाध्यक्ष, गणेश कदम वसई शहर के अध्यक्ष
के पद पर नियुक्त हुये है मीडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर मे हुयी घटना के बारे मे पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे इन सेकुलर नेताओ को गाली देने का भी दिल नही हो रहा है क्योंकि ये गाली सुनने के योग्य भी नही है मगर बुलन्द शहर की घटना के बाद इनके रवैये से ये साबित हो रहा है कि ये सत्ता के लालच मे हिंदुओ कोआपस मे लडाकर देश को गृह युद्ध की तरफ ले जा रहे है इसका ताजा उदाहरण है इनकी दोगली नीति जिस तरीके से उना मे कुछ शरारती तत्वों द्वारा कुछ दलित व्यक्तियों की पिटाई होने के बाद तमाम सेकुलर नेताओ ने उना का दौरा किया राहुल गाँधी से लेकर शरद यादव सेलेकर कजरीवाल मायावती के उना के दौरे हो गये मगर दो दिन के बाद बुलन्दशहर मे इतना बदा घिनौना कान्ड हुआ एक ब्राह्मण को बंदी बनाकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ दुस्कर्म किया गया मगर वहाँ पर कोई नेता नहीं गया ऊपर से एक समाजवादी सुवर को इसमे राजनीति नजर आती है सवर्ण जाति को उकसाकर ये नेता देश को गृह युद्ध की तरफ़ ले जा है इसलिये हिंदुओ को ऐसे जातिवादी और सेकुलर नेताओ से सावधान रहने की जरूरत है


0 comments:

Post a Comment