नवंबर में दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स का होगा आयोजन तैयारी जोरों पर
विश्व सहित भारत भी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है जिसका सीधा सीधा असर हर व्यवसाय पर पड़ा हैl
देश-विदेश में होने वाला अवार्ड फंक्शन भी इससे अछूता नहीं है आइफा अवॉर्ड हो या फिर ज़ी अवार्ड सब स्थगित कर दिया गया है लेकिन दादासाहेब फालके आइकन अवार्ड फिल्म्स के तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसका आयोजन इसी वर्ष 24 नवंबर को गोवा में होने जा रहा हैl
दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स के संस्थापक व चेयरमैन कल्याणजी जाना की मानें तो इस वर्ष अवार्ड फंक्शन का आयोजन गोवा में आयोजित किया जाएगा जिसमें संघर्ष से सफलता तक की मंजिल पाने वाले अभिनेता,अभिनेत्री, निर्देशक,गीतकार संगीतकार,गायक- गायिका और टेक्नीशियन को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा l उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन वह विगत 2 वर्ष से सफलतापूर्वक कर रहे हैं इस साल शो में महत्वपूर्ण बात यह है कि शो की टिकट व स्पॉन्सर से आए रुपए से मुंबई के आदर्श नगर में पूरे साल संघर्षशील कलाकारों को लंगर लगाकर भोजन करवाया जाएगा l
शो में बॉलीवुड के विभिन्न अभिनेता, अभिनेत्री,डांसर के द्वारा शानदार प्रस्तुति भी दिया जाएगा l
ज्ञात हो कि शो के संस्थापक कल्याणजी जाना ने पूर्व में भी ऐसे कई सफल अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया है l
इस अवॉर्ड फंक्शन के संस्थापक और चेयरमैन कल्याणजी जाना,प्रेसिडेंट ऑल इंडिया ग्लोबल अंकिता बमबुलकर जाना, निदेशक जफर पिररजादा,प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया सूरज कुमार बेहरा,शो डायरेक्टर अशफाक शेख, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया विनायक आर वालावलकर,अमित बमबुलकर, पंडारी एस शेट्टी, कमेटी मेंबर शीला शर्मा,वाइस प्रेसिडेंट महाराष्ट्र लकी चंद्रवाणी, मुंबई प्रेसिडेंट अध्यक्ष महिला शैली फेमनडिस,लीगल सलाहकार एडवोकेट अशरफ अहमद शेख, ज्यूरी मेंबर अभिनेता व कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता पंकज बैरी,अभिनेता इशरत अली, संगीतकार दिलीप सेन,डांस मास्टर संजय प्रधान,
0 comments:
Post a Comment